बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में बेटिंग कंपनी के लोगो वाली जर्सी नहीं पहनी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बेटिंग कंपनी के लोगो वाली जर्सी नहीं पहनी. इस फैसले को लेकर फैंस के बीच कई तरह के प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
बाबर आजम कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं, जिसके साथ भारतीय बेटिंग कंपनी 'खेलो यार' का करार है. हालांकि, बाबर आजम ने बेटिंग का समर्थन नहीं करने की बात कही है और उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर पहले ही कोलंबो स्ट्राइकर्स फ्रेंचाइजी को जानकारी दे दी थी.
पाकिस्तान में भी बेटिंग करना गैरकानूनी है. बाबर आजम इसे गैर इस्लामिक मानते हैं और वे इसका प्रमोशन नहीं करना चाहते.
हालांकि, बाबर के इस फैसले को लेकर फैंस के बीच कई तरह के प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ फैंस ने बाबर की तारीफ की है, जबकि कुछ ने उन्हें दोगलापन बताया है.
कुछ फैंस का कहना है कि बाबर लंका प्रीमियर लीग में बेटिंग को प्रमोट नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका देश और बोर्ड इसी से कमाई करके उन्हें वेतन देता है.
बाबर आजम के इस फैसले का लंका प्रीमियर लीग पर क्या असर पड़ेगा, यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.